लखनऊ: कल देखा जाएगा रमजान का चांद, रोजे रखने की होगी शुरुआत 

लखनऊ: कल देखा जाएगा रमजान का चांद, रोजे रखने की होगी शुरुआत 

लखनऊ, अमृत विचार। कल यानि बुधवार को देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी रमजान का चांद दिखने का अनुमान लगाया जा रहा है। चांद दिखने के साथ ही गुरूवार से मुसलमानों का पाक और मुकद्दस महीना रमज़ान शुरू हो जाएगा। जिसमें सभी रोजे रखेंगे साथ ही रात में तरावीह की विशेष नमाज़ पढ़ी जायेगी। अगर चांद नज़र नहीं दिखा तो शुक्रवार से रोजे रखने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 

रमज़ान महीने की शुरुआत से पहले ही मस्जिदों और इबादतगाहों में रंग रोगन के साथ साफ सफाई के काम भी शुरू हो गए हैं। इस पवित्र महीने को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पीस मीटिंग और रूट मार्च करना शुरू कर दिया है। इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में मर्दों के साथ औरतों की भी तरावीह का विशेष इंतजाम अलग से किया गया है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की रशीद बारादरी में औरतों को तरावीह की नमाज़ अदा कराई जाएगी। उन्होंने आमजन से रमजान के दिनों में शांति व्यवस्था में सहयोग करने के साथ अमन चैन से रहने की अपील की है। 

ये भी पढ़ें -Lucknow Wheather : मुंबई से लखनऊ आ रही एक उड़ान वाराणसी के लिए डायवर्ट, यात्रियों को हुई परेशानी