बरेली: 108 शंखनाद से आज होगी सनातन नववर्ष महोत्सव की शुरुआत

बरेली क्लब मेला ग्राउंड में होगा तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन, हरिद्वार से गंगाजली तो मथुरा से कान्हा के वस्त्र का स्टाल लगेगा

बरेली: 108 शंखनाद से आज होगी सनातन नववर्ष महोत्सव की शुरुआत

बरेली, अमृत विचार : सनातन नववर्ष महोत्सव की शुरुआत बुधवार को बरेली क्लब मेला ग्राउंड में 108 पुरोहितों के शंखनाद से होगी। तीन दिवसीय महोत्सव में हर दिन नया आकर्षण होगा। युवाओं को सनातन संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। महोत्सव का आरंभ सेवाकुंज, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संत डा. आशीष गौतम करेंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: 5658 के खातों में पहुंची शौचालय की दूसरी किस्त

सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को महोत्सव को भव्य बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की। मेला ग्राउंड पर 120 स्टाल लगाए जा रहे हैं। इसमें फूड स्टाल के साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आ रहे उद्यमी भी अपना स्टाल लगा रहे हैं। मेले में फूड कोर्ट अलग है और इसमें भी नवरात्र में व्रत रखने वालों के लिए फलाहार और व्रत की थाली का अलग से स्टाल लगाया जा रहा है।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सीए रवीन्द्र अग्रवाल, सचिव मनोज दीक्षित ने बताया कि महोत्सव में हरिद्वार से गंगाजली, मथुरा से कान्हा के वस्त्र, मसाले, कैरीबैग, साफ्ट ट्वाय, आगरा से चमड़े का सामान सहित इस्कान, गीता प्रेस का भी स्टाल लगाया जा रहा है।

पहले दिन मथुरा की बांसुरी ग्रुप के कलाकार रासलीला और फूलों की होली का कार्यक्रम करेंगे। स्थानीय कलाकार मंच पर प्रतिभा का परिचय देंगे। सायंकाल 7 बजे मशहूर माधवाज ग्रुप के कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे। दोपहर 1 बजे महोत्सव की शुरुआत डा. आशीष गौतम करेंगे। दिन में हवन पूजन होगा। मेला परिसर में बन रहे मंदिर में तीन दिन तक अनवरत यज्ञ और पूजन चलता रहेगा। हवा में हवन सामग्री की खूशबू वातावरण को महकाएगी।

विधायक ने मेला ग्राउंड में भरे पानी को निकलवाने के दिए निर्देश: विधायक संजीव अग्रवाल ने मंगलवार को बरेली क्लब मेला ग्राउंड में महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। वहां मैदान में भरे पानी को देखकर चिंता जताई। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स को फोन कर मेला ग्राउंड में भरे पानी को मशीन द्वारा निकालने का निर्देश दिया।

पदाधिकारियों ने उन्हें जो समस्या बताईं, उन्हें दूर कराने के लिए उन्होंने संबंधित अफसरों को भी निर्देश दिए। राहुल गुप्ता, डा. पवन अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, राजन जैन, मुकेश जैन, अंकित जैन, सुबोध गुप्ता, आशु अग्रवाल, ऋषभ दीक्षित, रोहित जिंदल, अनुपम खंडेलवाल, आशीष तायल, रमेश जैन, अलंकार शर्मा, विपिन गुप्ता, नमन पांडे, उत्कर्ष राजपूत, अमित सिंह, माधव अग्रवाल, अतुल मिश्रा, अंकित गौड़, आशुतोष गौड़ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: आक्सीजन प्लांट संचालन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में रार

ताजा समाचार

सुनील गावस्कर का दावा- विराट कोहली को हल्के में नहीं छोड़ा गया, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सजा को कम बताया 
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व अधिकारी के खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में ED ने की छापेमारी 
कानपुर में पहली बार ग्लैडियोलस फूल के बीज फ्री: खेती करके किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आमदनी, करना होगा ये...
IND vs AUS : सिडनी टेस्ट से पहले खुद बाहर होंगे रोहित शर्मा या बड़े फैसले का इंतजार करेंगे? 
दिल्ली : संसद के पास खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
RTE: 6,475 गरीब बच्चों को मिला निजी स्कूलों में पढ़ने का मौका: इन आवेदनकर्ताओं को अब योजना में दोबारा करना होगा आवेदन