लखनऊ: मां से बच्चा छीन कर कतर भागने की फिराक में है तलहा, पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
अमृत विचार, लखनऊ। पत्नी से खुद का बेटा छीन इंजीनियर पति तलहा एजाज अब गैर मुल्क भागने की फिराक में हैं। यह जानकारी दहेज पीड़िता को अपने रिश्तेदारों के माध्यम से पता चली। पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर पीड़िता ने सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) से बच्चे को पाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि, आजादनगर संजय गांधी मांर्ग निवासिनी फौजिया इस्लाम अंसारी ने दहेज उत्पीड़न के मामले को लेकर शौहर तलहा एजाज के खिलाफ डीपीएक्ट, मारपीट, बच्चा छीनने और गाली-गलौज के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की। अमृत विचार में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद आलाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने दहेज पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष को सीआरपीसी-164 का बयान कराया गया। वहीं लोकबंधु अस्पताल में उसका मेडिकल टेस्ट कराया। बावजूद इसके पुलिस बच्चा बरामद करना तो दूर तलहा की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई है। ऐसे में आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंक फरारी काट रहा है। इसी-बीच पीड़िता को रिश्तेदारों के माध्यम से पता चला कि तलहा उसके 19 बेटे को मां से जुदा कर कतर भागने की योजना बना रहा है। जिसके बाद पीड़िता ने फौरन सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) से बच्चा दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
वीडियो कॉल पर दे रहा धमकी
दो दिन पहले पीड़िता ने तलहा से वीडियो कॉल पर बात करते हुए बेटे को दिखाने के लिए कहा तो आरोपी उसे धमकी बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने लगा। उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। जब रिश्तेदारों के माध्यम से पीड़िता को जानकारी हुई कि तलहा हमेशा के लिए बेटे को गैर मुल्क ले जाना चाह रहा है, तो उसने पुणे पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस ने पुणे में तलहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। फौजिया का आरोप है कि पुलिस उसके बच्चे को ढूंढने में सहयोग नहीं कर रही है। साथ पुलिस तलहा को समय दे रही है। ऐसे में तलहा बेटे को लेकर कतर भाग गया, तो उसके पकड़ा बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया। बाल कल्याण समिति की सदस्या डॉ. संगीता शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। सीडब्ल्यूसी पीड़िता को उसका बेटा दिलाने में भरपूर सहयोगी करेगी।
ये भी पढ़ें -Breaking News : अतीक अहमद के दफ्तर की खोदाई कर रही पुलिस, मिले अत्याधुनिक हथियार और कैश