अतीक अहमद के दफ्तर की खोदाई कर रही पुलिस, मिले अत्याधुनिक हथियार और कैश
प्रयागराज, अमृत विचार। बड़ी खबर प्रयागराज से है जहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स माफिया अतीक अहमद के धूमनगंज स्थित दफ्तर की खोदाई कर रहा है। सूत्रों के अनुसार खोदाई में अभी तक बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियार और कैश मिला है। इस पूरे ऑपरेशन को प्रयागराज कमिश्नर खुद लीड कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के कई गुर्गों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार प्रयागराज पुलिस ने अतीक के दफ्तर की फर्श और दीवारों में छुपाये गए हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद कर लिया है। ये ऑपरेशन अभी जारी है, इस दौरान दो लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को खबर मिली है कि अतीक के दफ्तर के अंदर एक सुरंग भी है। जिसका इस्तेमाल उसके गुर्गे वारदात करने के बाद भागने के लिए भी करते रहे हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मौके पर कैश गिनने के लिए तीन मशीनें मंगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें -धोखाधड़ी: किराना दुकान में नौकरी के नाम पर विदेश भेजे गए युवक से चरवाई गईं बकरियां