हल्द्वानी: हर जिले में हो पैरामिलिट्री सोल्जर बोर्ड का गठन

पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन की हुई बैठक

हल्द्वानी: हर जिले में हो पैरामिलिट्री सोल्जर बोर्ड का गठन

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन ने रविवार को नगर निगम सभागार में बैठक की। बैठक में सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इसी के साथ सैनिकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

रिटायर डिप्टी कमांडेंट डीएस बोहरा ने बताया कि हमारी बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी रिटायर्ड सैनिकों को बराबरी का हक दिलाने का है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, हम आर्म्ड फोर्स ऑफ द यूनियन हैं, जिस प्रकार से आर्मी, नेवी और एयर फोर्स हैं।

हमें भी इन सभी सेनाओं के बराबर सुविधाएं मिलनी चाहिये। कहा कि इन सुविधाओं के न मिलने के कारण जवानों में रोष व्याप्त है। जवानों के अनुसार कठिन मेहनत करने के बाद भी हमें इन सुविधाओं से वंचित क्यों किया जा रहा है। उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा कि आर्मी की तरह ही हर जिले में पैरा मिलिट्री सोल्जर बोर्ड का भी गठन होना चाहिए। इस मौके पर बीएस तोलिया, सीएस मरतोलिया, बीएस कुमार समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे। 

 

 

 

ताजा समाचार

पटाखों की आवाज और धुएं से बिगड़ सकती सेहत, विशेषज्ञों ने दी ये जरूरी सलह
बागेश्वर: नशेड़ी ने कमरे में लगाई आग... 11 लोग झुलसे, 10 की हालत गंभीर
Kanpur: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, फर्श भी फुल, सैकड़ों विशेष ट्रेनें चलाने के बाद भी यात्री बेहाल, ट्रेनों के शौचालय तक में बैठकर जा रहे लोग
देहरादून: दीपावली पर दो दिनों के अवकाश का ऐलान
इस दिन कानपुर में होगी जमीअत की कांफ्रेंस...जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी आएंगे शहर
इस विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री बोले नहीं रहेगी, शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी