पंजाबः राजा वडिंग का अमृतपाल पर तंज, ‘गुरु के सिख कभी भागते नहीं’
संगरूर। पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे‘ के तहत खालिस्तान की मांग करने वाले इस संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद राज्य में राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वाडिंग ने ट्वीट कर कहा,“ गुरु के सच्चे सिख कभी भागते नहीं हैं। भले ही पंजाब पुलिस मजबूरी में अपना काम कर रही है। ”
ये भी पढ़ें - मुंबईः पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के आयोजकों को जारी किया नोटिसमुंबईः पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के आयोजकों को जारी किया नोटिस
उन्होंने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने आज जालंधर के नकोदर के निकट से गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस कार्रवाई में उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन इस दौरान अमृतपाल बच कर निकल भागा लेकिन पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे शाहकोट की ओर जाते समय गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - कांग्रेस के भविष्य के कदमों की बेलगावी में खुलासा करेंगे राहुल गांधी