अयोध्या में गिरे ओले, अगले 24 घंटे में भी बारिश की संभावना
बिजली संकट से जूझ रही जनता पर पड़ी दोहरी मार

अमृत विचार, अयोध्या। बिजली की समस्या से हलकान रहे जनपदवासियों पर अब प्रकृति की मार भी पड़ने लगी है। लोग दो दिनों से बिजली संकट से जूझ ही रहे थे कि मौसम के बिगड़े मिजाज ने भी उनकी समस्या को और बढ़ा दिया है। मौसम के बिगड़े मिजाज व हो रही बरसात को लेकर किसान सबसे ज्यादा चिंतित हैं। शनिवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से मौसम ठंडा हो गया और समय से पहले ही अंधेरा छा गया। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली, लेकिन खेतों में खड़ी फसल व आम पेड़ों में आई बौर के लिए यह आपदा से कम नहीं है। किसानों का कहना है कि यदि मौसम इसी तरह रहा तो फसलें पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगी और उनको आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
विकासखंड पूरा बाजार राजस्व गांव लक्ष्मी दास पुर के किसान राम नयन पांडे, चंद्रिका प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद कर्मा के नंगू वर्मा ,रामजस वर्मा, श्याम वर्मा तथा हैदरगंज के किसान चंद्रभान, शारदा दुबे, शिव मंगल पांडेय, विनोद वर्मा का कहना है कि हवा के साथ हो रही बारिश ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। उनका कहना है कि खेतों में गेंहू, सरसों, मटर, दलहन के साथ सब्जी की फसलों के लिए बारिश संकट बनकर आई है। खेतों में फसल पक कर तैयार है, ऐसे में यदि बारिश इसी तरह रही तो उनकी फसल पूरी तरह से खराब हो जाएगी।
बदल रहा मौसम, स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगामी 24 घंटे में घने बादल छाए रहने के साथ ही गरज व चमक के साथ बारिश की संभावना है। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीबीएन त्रिपाठी का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें, कपड़े पहने रहें।
ये भी पढ़ें - अयोध्या: मैसूर की शिला से बन सकती है रामलला की मूर्ति, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मुहर लगना बाकी