हल्द्वानी: आवारा पशुओं की देख-रेख के लिए निगम में कराना होगा पंजीकरण
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम की ओर से आवार पशुओं की देख-रेख के लिए लोगों को अब निगम में पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए बकायदा नगर निगम में जरूरी कागज जमा कराना होगा। इसके लिए नगर निगम की ओर से समय-समय पर देख-रेख कर रहे व्यक्ति की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
शुक्रवार को निगर क्षेत्र के अंतर्गत एक आवारा गाय और उसका बच्चा कई दिनों से सड़क किनारे पड़ा हुआ था। जिसकी देख-रेख के लिए कमलुवागांजा निवासी रामेंद्र यादव ने नगर निगम में जरूरी कागज जमा करा कर गाय और उसके बच्चे की देख-रेख का जिम्मा लिया।
उधर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल ने बताया कि संबंधित व्यक्ति से जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। निगम की टीम समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करता रहेगा कही भी अनियमिता पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।