काशीपुर: साई केंद्र में दो दिनी चयन प्रतियोगिता शुरू

काशीपुर, अमृत विचार। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन कर अगले पड़ाव में कदम रखा है। शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर स्थित साई में एथलेटिक, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो एवं वेटलिफ्टिंग खेल में आवासीय केवल बालक और डीबीएस योजना एथलेटिक्स ताइक्वांडो और वेटलिफ्टिंग बालिका 12 से 18 आयु वर्ग के अंतर्गत चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
इसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, तमिलनाडु, नागालैंड आदि स्थानों के करीब 600 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। साई केंद्र प्रभारी ज्योति शाह ने बताया कि चयन समिति में साईं लखनऊ के प्रतिनिधि पवन कुमार, एथलेटिक्स कोच चंद्रन सिंह नेगी, ओमप्रकाश सिंह, ताइक्वांडो कोच नीरज कुमार, आमिर खान, दुर्गेश परिहार, ताइक्वांडो संघ उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, बॉक्सिंग कोच सिकंदर पटेल, वेटलिफ्टिंग कोच रवींद्र कुमार सदस्य है।