मुरादाबाद: मंडल के चिह्नित स्टेशनों को संवारने के लिए बनने लगा डिजाइन

तकनीकी सलाहकारों के टेंडरों पर रेलवे बोर्ड ने लगाई मुहर, सालभर में चिन्हित स्टेशनों का दिखने लगेगा कायाकल्प

मुरादाबाद: मंडल के चिह्नित स्टेशनों को संवारने के लिए बनने लगा डिजाइन

मुरादाबाद, अमृत विचार। अमृत भारत योजना में रेलवे स्टेशनों को संवारने की तस्वीर साफ होने लगी है। मंडल में चिह्नित किए स्टेशनों पर तकनीकी कंसल्टेंट के लिए टेंडरों पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है। जिनमें रुड़की, रामपुर, शाहजहांपुर समेत पांच स्टेशनों पर कंसल्टेंट स्टेशन की ड्राइंग बनाने का काम जल्द शुरू होगा। संभावना है कि साल भर में योजना में चिह्नित स्टेशनों का कायाकल्प दिखने लगेगा।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत योजना में स्टेशनों का सुधार किया जाना है। रेल मंत्रालय की योजना है कि बुनियादी और ढांचागत सुविधाओं से वंचित स्टेशनों को संवारा जाए।  मंडल में 15 स्टेशनों का चयन किया गया है। 

योजना को रफ्तार देने के लिए रेल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (प्लानिंग) को तकनीकी कंसल्टेंसी के लिए प्रस्ताव भेजा है। जानकारी के अनुसार कंसल्टेंट के लिए हुए टेंडर खुल गए हैं। बोर्ड में कुछ स्टेशनों पर कंसल्टेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभावना है कि एक-दो दिन में कंसल्टेंट स्टेशन के सुधार की योजना का खाका तैयार होने लगेगा। रुड़की, शाहजहांपुर, रामपुर के अलावा गजरौला, हापुड़, हरदोई में तकनीकी कंसल्टेंट नियुक्त होते ही ड्राइंग व योजना बनाने का काम शुरू होने वाला है। 

अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। मंडल में धामपुर और बिजनौर स्टेशनों को संवारने का काम तेजी से हो रहा है। अन्य स्टेशनों पर भी कंसल्टेंट नियुक्त होते ही ड्राइंग बनाने का काम शुरू किया जाएगा। - सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दरियादिल दरोगाजी ने 10,000 रुपये में बेच डाला अनमोल ईमान