Man City vs RB Leipzig : Erling Haaland ने दागे पांच गोल, चैंपियन्स लीग रिकॉर्ड की बराबरी की 

यूरोपीय फुटबॉल की इस शीर्ष प्रतियोगिता में इससे पहले लियोनेल मेस्सी और लुईज एड्रियानो ही किसी मुकाबले में पांच गोल कर पाए थे

Man City vs RB Leipzig : Erling Haaland ने दागे पांच गोल, चैंपियन्स लीग रिकॉर्ड की बराबरी की 

Man City vs RB Leipzig

मैनचेस्टर। एर्लिंग हैलैंड (Erling Haaland) ने मंगलवार को यहां चैंपियंस लीग मुकाबले में सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांच गोल दागे जिससे मैनचेस्टर सिटी ने आरबी लेपजिग को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

यूरोपीय फुटबॉल की इस शीर्ष प्रतियोगिता में इससे पहले लियोनेल मेस्सी और लुईज एड्रियानो ही किसी मुकाबले में पांच गोल कर पाए थे। हेलेंड इससे साथ ही चैंपियन्स लीग में सबसे जल्दी 30 गोल के आंकड़े को छूने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने सिर्फ 25वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही वह 30 गोल के आंकड़े तक सबसे कम उम्र में पहुंचने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 22 साल 236 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि पिछला रिकॉर्ड काइलियान एमबाप्पे के नाम था जिन्होंने 22 साल 352 दिन की उम्र में यह आंकड़ा छुआ था। 

हेलेंड ने लेपजिग के खिलाफ दूसरे चरण के मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी की 7-0 की जीत के दौरान 22वें, 24वें, 45 प्लस दो, 53वें और 57वें मिनट में गोल दागे। टीम की ओर से दो अन्य गोल इलकाय गुंडोगन और केविन डि ब्रून ने किए। मैनचेस्टर सिटी ने दो चरण का यह मुकाबला कुल 8-1 के स्कोर से जीता। 

ये भी पढ़ें :  UEFA Champions League : इंटर मिलान ने चैंपियन लीग क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, पोर्टो एफसी को ड्रॉ पर रोका