UEFA Champions League : इंटर मिलान ने चैंपियन लीग क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, पोर्टो एफसी को ड्रॉ पर रोका

UEFA Champions League : इंटर मिलान ने चैंपियन लीग क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, पोर्टो एफसी को ड्रॉ पर रोका

पोर्टो। इंटर मिलान ने मंगलवार को यहां पोर्टो एफसी को गोल रहित ड्रॉ पर रोककर एक दशक से भी अधिक समय बाद म के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

इंटर ने मंगलवार के गोल रहित ड्रॉ के साथ दो चरण का मुकाबला कुल 1-0 के स्कोर से जीता और अंतिम आठ में प्रवेश किया जहां शहर की उसकी प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान पहले ही जगह बना चुकी है। 

पहले चरण में मुकाबले का एकमात्र गोल रोमेलु लुकाकु ने किया था। नेपोली की टीम बुधवार को जब एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट से खेलेगी तो क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली इटली की तीसरी टीम बन सकती है।

शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का ड्रॉ होगा और इटली की दोनों टीम 2003 सेमीफाइनल की तरह आमने सामने हो सकती हैं। तब एसी मिलान से जीत दर्ज की थी और चैंपियन भी बना था। 

 

ये भी पढ़ें :  15 मार्च : क्रिकेट के पहला आधिकारिक मुकाबला की शुरुआत, जूलियस सीजर की हत्या, जानिए आज का इतिहास