UEFA Champions League : इंटर मिलान ने चैंपियन लीग क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, पोर्टो एफसी को ड्रॉ पर रोका
पोर्टो। इंटर मिलान ने मंगलवार को यहां पोर्टो एफसी को गोल रहित ड्रॉ पर रोककर एक दशक से भी अधिक समय बाद म के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
Inter = quarter-finalists 🎉#UCL pic.twitter.com/MoRhJjItVJ
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) March 14, 2023
इंटर ने मंगलवार के गोल रहित ड्रॉ के साथ दो चरण का मुकाबला कुल 1-0 के स्कोर से जीता और अंतिम आठ में प्रवेश किया जहां शहर की उसकी प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान पहले ही जगह बना चुकी है।
Good night, everyone! 😍#ForzaInter #PortoInter #UCL pic.twitter.com/G6eQrI16o1
— Inter (@Inter_en) March 15, 2023
पहले चरण में मुकाबले का एकमात्र गोल रोमेलु लुकाकु ने किया था। नेपोली की टीम बुधवार को जब एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट से खेलेगी तो क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली इटली की तीसरी टीम बन सकती है।
We're all Hakan right now, aren't we? 😆#ForzaInter #PortoInter #UCL pic.twitter.com/E2viO9nwO7
— Inter (@Inter_en) March 14, 2023
शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का ड्रॉ होगा और इटली की दोनों टीम 2003 सेमीफाइनल की तरह आमने सामने हो सकती हैं। तब एसी मिलान से जीत दर्ज की थी और चैंपियन भी बना था।
ये भी पढ़ें : 15 मार्च : क्रिकेट के पहला आधिकारिक मुकाबला की शुरुआत, जूलियस सीजर की हत्या, जानिए आज का इतिहास