Sara Ali Khan Photos : बर्फीली वादियों में एन्जॉय करती दिखीं सारा अली खान, क्या आपने तस्वीरें देखीं?
मुंबई। सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों हिमाचल की बर्फीली वादियों के बीच एन्जॉय रही हैं। सारा ने वकेशन ट्रिप की झलकियां दिखा फैंस को खुश कर दिया है। इस बार तो सारा शायराना मूड में भी हैं।
सारा शांत बर्फ से ढके पहाड़ों और घाटियों से कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सारा अली खान ब्लैक टर्टलनेक स्वेटर और व्हाइट जॉगर्स पहने हिमाचल के पहाड़ी इलाके में घूम रही हैं।
सारा अली खान पहाड़ों के बीच पराठे खाती और कॉफी पीने का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।
सारा की तस्वीरों में हिमाचल की खूबसूरती उनके तस्वीरों में चार चांद लगा रही है। सारा अली ने अपनी तस्वीरों को शेयर कर शायराना अंदाज में कैप्शन लिखा है। सारा ने लिखा 'पर्वतों में पराठे, जन्नत के पहाड़े, चलती रही कॉफी के सहारे, बर्फ में भी बहारें तो आजमाओ से नजारे'।
सारा की इन तस्वीरों को देख फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने सारा की पोस्ट पर मजाकिया अंदाज में लिखा, 'तू शायर तो नहीं, मगर शायरी आ गई।'
ये भी पढ़ें : काजोल ने हिमाचल प्रदेश में कराया फोटोशूट, शेयर कीं तस्वीरें