नए राज्य के गठन के संबंध में अभी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है: सरकार
By Ashpreet
On

नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि नए राज्यों के सृजन को लेकर विभिन्न संगठनों से अनुरोध प्राप्त होते हैं लेकिन अभी उसके पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। लोकसभा में कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी।
सदस्य ने पूछा था कि क्या सरकार को बुंदेलखंड राज्य के गठन का कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है और इस दिशा में क्या कदम उठाये जा रहे हैं? इस पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, नए राज्यों के सृजन के संबंध में सरकार को विभिन्न मंचों/ संगठनों से प्रस्ताव/अनुरोध प्राप्त होते हैं। तथापि किसी नए राज्य के गठन के संबंध में अभी कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान पीएफआई मामला: NIA ने दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र किया दाखिल