बरेली: माफिया अतीक के भाई अशरफ के मददगार जेल वार्डर समेत दो गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। थाना बिथरी चैनपुर, एसओजी व सर्विलांस टीम, बरेली द्वारा संयुक्त रूप से जिला जेल बरेली में निरुद्ध कैदी अशरफ से बिना पर्ची के मुलाकात कराना व खाने पीने आदि सामान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने आज जेल वार्डर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह दोनों ही अतीक के भाई अशरफ की मदद करते थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।थाना बिथरी चैनपुर बरेली पुलिस द्वारा जिला जेल बरेली में निरुद्ध कैदी अशरफ से उसके सगे सम्बन्धियों को बिना पर्ची के जेल स्टाफ (मनोज कुमार गौंड पुत्र स्व0 रामाशंकर गौंड द्वारा नियत स्थान के अलावा अन्य स्थान पर मिलवाकर वार्ता करना एवं (मोहम्मद सरफुद्दीन पुत्र मोहम्मद आरिफ ) जो जेल के अन्दर पैसे व खान पान का सामान व प्रतिबन्धित सामान बिना पर्ची बनवाये लेकर जाता था।
तथा अन्य व्यक्तियो को बिना आईडी के मुलाकात करवाता था। अशरफ को खाने पीने आदि सामान देने व मुलाकात कराने मे शामिल जिला जेल आरक्षी मनोज कुमार गौंड व मोहम्मद सरफुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से तीन मोबाइल बरामद किए गए है।
थाना बिथरी चैनपुर बरेली पुलिस व SOG बरेली एवं सर्विलांस सेल बरेली की संयुक्त टीम के विश्वासनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि अभियुक्त मनोज कुमार गौंड पुत्र स्व0 रामाशंकर गौंड नि0 ग्राम कसली थाना माइल जिला देवरिया हाल निवासी अशरफ खां छावनी थाना प्रेमनगर,मोहम्मद सरफुद्दीन पुत्र मोहम्मद आरिफ नि0 चकमहमूद थाना बारादरी बरेली को परसौना नहर मोड हाईवे के किनारे से गिरफ्तार किया गया है।