शाहजहांपुर: पानी के निकास को लेकर दिव्यांग की गोली मारकर हत्या, भतीजा समेत दो घायल 

शाहजहांपुर: पानी के निकास को लेकर दिव्यांग की गोली मारकर हत्या, भतीजा समेत दो घायल 

मिर्जापुर, अमृत विचार। थाना मिर्जापुर के गांव मझरिया में घर के पास रास्ते में पानी बहने से दिव्यांग युवक का पड़ोसी से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर देशी राइफल और तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे दिव्यांग युवक के सीने में गोली लगने से मौत हो गई, जबकि गोली लगने से उसका भतीजा और भाभी जख्मी हो गईं।

घटना के दौरान आरोपी फायरिंग करते हुए भाग गए। फायरिंग की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर जलालाबाद के विधायक जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। 

थाना क्षेत्र के गांव मझरिया निवासी 35 वर्षीय ऋषिपाल का प्लाट है और प्लाट के पड़ोस में नरसिंह का मकान बना हुआ है। पानी का निकास न होने पर सड़क पर पानी भर जाता है। नरसिंह सुबह आठ बजे पानी का निकास ऋषिपाल के प्लाट की ओर करने लगे। उसकी पत्नी गुड्डी ने पानी काटने का विरोध किया। इस दौरान विवाद होने लगा। नरसिंह आदि देशी राइफल और तमंचा आदि लेकर उसके दरवाजे पर आ गए और गालियां देने लगे। इस दौरान मारपीट शुरू हो गई।

आरोपियों ने राइफल और तमंचे से कई फायर किए, जिससे ऋषिपाल, उसका भतीजा 9 वर्षीय शैलेश पुत्र रनवीर और भाभी गुड्डी पत्नी गुड्डू घायल हो गए। आरोपी फायरिंग करते हुए भाग गए। फायरिंग की घटना से गांव में अफरातफरी मच गई और लोगों ने डर के कारण मकान के दरवाजे बंद कर लिए। परिजन घायलों को जरियनपुर अस्पताल में ले गए। डॉक्टर ने तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

डॉक्टर ने ऋषिपाल को मृत घोषित कर दिया और घायल शैलेष व गुड्डी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के सीने व पेट पर दो और बालक के सीने से ऊपर एक गोली लगी है। मृतक ऋषिपाल दिव्यांग है। विधायक हरिप्रकाश वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी की।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी एस आनंद, एएसपी ग्रामीण संजीव बाजपेयी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतक के परिवार वालों से जानकारी। परिवार वालों ने बताया कि नरसिंह अपनी नाली का पानी उसके प्लाट की ओर करना चाहते थे और मना करने पर फायरिंग कर दी। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि मृतक के भाई सोनपाल की तरफ से नरसिंह, पप्पू, सुरेश, आलोके खिलाफ हत्या आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।  

दोनों पक्षों का आमने-सामने मकान है। पानी के निकास को लेकर विवाद है। एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिससे एक दिव्यांग की मौत हो गई और महिला व बालक घायल हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। आरोपी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे---एस. आनंद, एसपी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: समधिन को गोली मारकर हत्या, आरोपी को पीटकर किया घायल