रुद्रपुर: एक करोड़ 40 लाख की लागत से संवरेगा राष्ट्रीय राजमार्ग

रुद्रपुर: एक करोड़ 40 लाख की लागत से संवरेगा राष्ट्रीय राजमार्ग

अमृत विचार, रुद्रपुर। इस माह के अंत में रामनगर के ढिकुली में जी-20 समिट का आयोजन होना है। इस दौरान विदेशी मेहमान भी यहां पहुंचेंगे। कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को सजाने और संवारने का काम तेजी से किया जा रहा है।

इसके लिए डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पंतनगर एयरपोर्ट से इंदिरा चौक तक प्लांटेशन के लिए एनएचएआई को एक करोड़ 40 लाख की डिमांड भेजी है। वहीं, इंदिरा चौक से बाजपुर दोराहा तक प्लांटेशन का काम गल्फार कंपनी करेगी।

दरअसल, 26 से 28 मार्च तक रामनगर के ढिकुली में जी-20 समिट का आयोजन होना है। इसके लिए पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है। यहां तक की समिट के सफल आयोजन के लिए जनपद स्तर पर नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नामित भी किए जा चुके हैं।

सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों को भी अलग-अलग काम सौंपे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग पहले ही विदेशी मेहमानों की देखभाल के लिए पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक एंबुलेंस के साथ ही आईसीयू की व्यवस्था कर चुका है।

इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग को सजाने और संवारने की जिम्मेदारी एनएचएआई को सौंपी गई है। एनएचएआई ने पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर बाजपुर दोराहा तक राष्ट्रीय राजमार्ग में प्लांटेशन के लिए डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी से अनुबंध किया है। अथॉरिटी पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा चौक तक प्लांटेशन का काम करेगी। इसके लिए अथॉरिटी ने एनएचएआई को एक करोड़ 40 लाख का प्रस्ताव भेजा है। वहीं, इंदिरा चौक से बाजपुर दोराहा तक प्लांटेशन का काम गल्फार कंपनी करेगी।
 

45 किमी. तक होना है राष्ट्रीय राजमार्ग के मेंटिनेंस का काम
रुद्रपुर। एनएचएआई को जी-20 समिट को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर बाजपुर दोराहा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के मेंटेनेंस का काम करना है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग में मार्किंग के काम के साथ ही साफ-सफाई का काम भी एनएचएआई को करना है। एनएचएआई को 45 किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग में मेंटेनेंस के काम को पूरा करना है। इसके लिए एनएचएआई के कर्मी दिन रात इस काम को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं।

पंतनगर एयरपोर्ट से इंदिरा चौक तक डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी प्लांटेशन का काम करेगी। इसके लिए अथॉरिटी ने एक करोड़ 40 लाख रुपये की डिमांड की है। इसी तरह इंदिरा चौक से लेकर बाजपुर दोराहा तक राष्ट्रीय राजमार्ग में प्लांटेशन काम गल्फार कंपनी को सौंपा गया है।  
-योगेंद्र शर्मा, परियोजना निदेशक, एनएचएआई