लखनऊ: बरेली एसएसपी की Facebook पर फेक आईडी बनाकर अधिवक्ता से ठगी, अलीगंज पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊ: बरेली एसएसपी की Facebook पर फेक आईडी बनाकर अधिवक्ता से ठगी, अलीगंज पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ/अमृत विचार। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश चौरसिया के नाम से फेक आईडी बनाकर अलीगंज निवासी अधिवक्ता से 40 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सेक्टर-सी अलीगंज निवासी हरीश चौरसिया लखनऊ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। 

पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि बीती 6 मार्च को बरेली के एसएसपी अखिलेश चौरसिया की फेसबुक आईडी से मैसेंजर पर किसी ने उनसे बातचीत की। मैसेंजर पर बातचीत करने वाले ने कहा कि सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी आशीष कुमार मेरे दोस्त हैं। उनका तबादला कानपुर से जम्मू कश्मीर हो गया। इसलिए वह घरेलू उपयोग का वस्तुएं बेचना चाहते हैं। 

हरीश के दिलचस्पी दिखाने पर कॉल करने वाले ने उनका मोबाइल नंबर ले लिया। कुछ घंटे बाद हरीश के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने अपनी पहचान सीआरपीएफ अधिकारी आशीष कुमार के तौर पर की। जिसके बाद जालसाज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया को अपना जिगरी दोस्त बताते हुए रोजमर्रा का सामान बेचने की बात कही। 

पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए जालसाज ने फ्री में सामान को देने की बात कही। इस पर पीड़ित ने हामी भर दी। तभी जालसाज ने टोकन मनी के नाम पर उनसे पांच हजार रुपये मांगे। जालसाज के बहकावे में आकार पीड़ित ने पांच हजार रुपये बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए और अगले दिन पीड़ित के पते पर सामान भेजने की बात तय हो गई। 

पीड़ित ने बताया कि अगले दिन जालसाज ने गाड़ी की लोड करने और और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज के नाम पर कार्तिके रंजन कश्यप के गूगल पे नंबर पर कई मदों में करीब 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। कुल 40 हजार रुपये ठग लेने के बाद जालसाज पीड़ित से 15 हजार रुपये अतिरिक्त मांगने लगा तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से किया संपर्क
ठगे जाने के पाने पीड़ित ने बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया से फोन पर संपर्क किया। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फेसबुक पर उनके नाम से फर्जी आईडी तैयार कर उनकी फोटो का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल यह आईडी बंद करवा दी गई है। 

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया के आधार पर अलीगंज पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मामा चौराहे पर युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, इलाके में दहशत

ताजा समाचार