लखनऊ: मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपये, पुलिस ने जालसाज के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

लखनऊ: मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपये, पुलिस ने जालसाज के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ/अमृत विचार। सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत महिला को ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम जालसाजों ने साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए है। ठगी का शिकार होने पर पीड़िता ने संबधित थाने में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी के मुताबिक, गोल्फ न्यू तुलसियानी आपार्टमेन्ट्स निवासिनी रितिका भाटिया के वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। जिसमें उसे ज्यादा मुनाफा कमाने का वादा किया गया था। जालसाज के बहकावे में आकर पीड़ित ने उनकी मांग के अनुसार रुपय निवेश करना शुरु कर दिया। परन्तु बदले मे कोई भी भुगतान वापस प्राप्त नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित ने जालसाजों से अपना रुपया वापस मांगा। तो आरोपी टालमटोल करने लगे।

इसके अलावा आरोपी स्क्रीम के तहत पीड़िता से अतिरिक्त रकम जमा करने का दबाव बनाने लगे। पीड़िता ने बताया कि उसने कुल चार लाख छप्पन हजार एक सौ तीस रुपये उनके पास जमा किये थे। ठगी का संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटीएक्ट के तहत मामला दर्ज कर साइबर क्राइम सेल को जांच सौंपी है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर न्यूज: साढ़े आठ किलो चरस के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ताजा समाचार

बाराबंकी: चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही पुलिस, इस क्षेत्र में बदमाशों की दहशत
Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की रहेगी कड़ी सुरक्षा: क्विक एक्शन टीम संभालेगी मोर्चा...भीड़ के प्वाइंट चिह्नित
कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव