खटीमा: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप, रिपोर्ट दर्ज

खटीमा, अमृत विचार। होली के दिन ससुराल में युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता ने बहू और उसकी मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की नामजद तहरीर दी है। ग्राम गोझरिया निवासी जसवीर सिंह ने तहरीर में कहा कि उनका बेटा कमल सिंह राना की 16 जनवरी 2022 को ग्राम गौहर पटिया निवासी आरोपी चंचल राना से शादी हुई थी।
वह शादी से खुश नहीं थी और शादी के बाद भी किसी से मोबाइल पर घंटों बात करती थी। इससे उनका बेटा अवसाद में रहता था। आरोप लगाया कि इस सजिश में बहू की मां मानवती भी शामिल है। 7 मार्च को बहू झगड़ा कर मायके चली गई और उसके साथ कमल भी गया।
8 मार्च की सुबह करीब 8.45 बजे आरोपी बहू के बड़े भाई दिनेश का फोन उसके छोटे बेटे अनिकेत सिंह के फोन पर आया और बताया गया कि तुम्हारे भाई ने कुछ कर लिया है। वहां पहुंचे तो जिस कमरे में कमल मृत अवस्था में पंखे पर लटका हुआ है। उनके पहुंचने तक कमरे का दरवाजा का खुला था। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।