बरेली: समस्त निकायों की निर्वाचक नामावली प्रकाशित, आज से जुड़वा सकते हैं नाम

बरेली: समस्त निकायों की निर्वाचक नामावली प्रकाशित, आज से जुड़वा सकते हैं नाम

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय की ओर से जनपद के समस्त निकायों की निर्वाचक नामावली का शनिवार को प्रकाशन कर दिया गया। ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण और दावे व आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 11 मार्च से 17 मार्च तक समय दिया गया है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 18 मार्च से 22 मार्च तक किया जाएगा है। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद सूचियों की पांडुलिपियां तैयार की जाएंगी। अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए 1 अप्रैल को प्रकाशन हाेगा।

नगर निगम, नवाबगंज, बहेड़ी, फरीदपुर और आंवला की नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में ठिरिया निजावत खां, रिठौरा, धौराटांडा, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, शाही, शीशगढ़, सेंथल, फरीदपुर, रिछा, देवरनिया, शेरगढ़, फतेहगंज पूर्वी, बिशारतगंज और सिरौली के निकायों की निर्वाचक नामावली संबंधित कार्यालयों के साथ कलेक्ट्रेट में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

कोई भी इसका निरीक्षण कर सकता है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के आदेश में कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाना या किसी प्रविष्टि को संशोधित कराना चाहता है या किसी व्यक्ति के नाम के संबंध में आपत्ति करना चाहता है तो वह इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रपत्रों में 11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक अपराह्न 3 बजे के पहले प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद प्रस्तुत की गई आपत्ति या दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 17 मार्च तक दावा प्रस्तुत करें
मतदाता का नाम यदि उसके वार्ड की सूची में सम्मिलित न होकर किसी अन्य वार्ड की मतदाता सूची में शामिल हो गया तो उसका नाम उसके वार्ड की मतदाता सूची में शामिल करने की कार्यवाही भी 11 मार्च से 17 मार्च की निर्धारित अवधि में की जाएगी। ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए हैं। मतदाता अपना नाम जुड़वाने के लिए 11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक आयोग की वेबसाइट sec.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: एमईएस कॉलोनी सहकारी समिति ने नहीं दिया कार्याें का ब्यौरा, होगी जांच