बरेली: एमईएस कॉलोनी सहकारी समिति ने नहीं दिया कार्याें का ब्यौरा, होगी जांच

बरेली: एमईएस कॉलोनी सहकारी समिति ने नहीं दिया कार्याें का ब्यौरा, होगी जांच

बरेली, अमृत विचार। एमईएस सहकारी आवास समिति में हुई अनियमितता की शिकायत के बाद मुरादाबाद के आवास अधिकारी को समिति के कार्यकलापों की जांच करने के आदेश दिए हैं। अपर आवास आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

शिकायतकर्ता ज्योतिपाल के पत्र को अपर आवास आयुक्त ने संज्ञान में लेकर प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं। अपर आवास आयुक्त विनय कुमार मिश्र ने अपने आदेश में कहा है कि शिकायत के बाद समिति की अध्यक्ष को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए लेकिन समिति के सचिव ने अपना पक्ष तय समय में रखने नहीं आए। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा क्या कार्य किया गया है, इसका विवरण प्रस्तुत नहीं किया और न ही आडिट का विवरण पेश किया है।

शिकायतकर्ता के पत्र में समिति अध्यक्ष शालिनी सिंह द्वारा आवासीय के बजाए दुकानें खोलने, पार्कों में ताला डालकर स्वयं के उपयोग करने, पति के नाम से प्लाट लेने का आरोप लगाए गए हैं। पत्र में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाते हुए इसकी विजिलेंस जांच कराने की मांग की गई है।

समिति अध्यक्ष के पति केपी सिंह ने पत्र के सभी आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि इस प्रकरण की कई बार जांच हो चुकी है। जिस शिकायतकर्ता के नाम से पत्र भेजा गया है। उसने भी पत्र भेजे जाने से इंकार किया है। उन्होंने माना कि अपर आवास आयुक्त के निर्देश पर जांच हो रही है। जांच अधिकारी सहकारी अधिकारी आवास कुलदीप का मुरादाबाद से फोन भी आ चुका है। अगले सप्ताह वे यहां आकर जांच की प्रक्रिया को पूरी करेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: अशरफ के दो और सहयोगी गिरफ्तार, सद्दाम के घर चलाया सर्चिंग अभियान

ताजा समाचार

कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने दो दिन में खुद से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा
बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड
Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 
राणा दग्गुबाती ने फिल्म Naga Bandham से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहला लुक किया जारी 
छाया गोली महिलाओं के लिए इंजेक्शन से ज्यादा सुरक्षित: कानपुर के GSVM के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों के अध्ययन में सामने आया तथ्य