बरेली: एमईएस कॉलोनी सहकारी समिति ने नहीं दिया कार्याें का ब्यौरा, होगी जांच

बरेली: एमईएस कॉलोनी सहकारी समिति ने नहीं दिया कार्याें का ब्यौरा, होगी जांच

बरेली, अमृत विचार। एमईएस सहकारी आवास समिति में हुई अनियमितता की शिकायत के बाद मुरादाबाद के आवास अधिकारी को समिति के कार्यकलापों की जांच करने के आदेश दिए हैं। अपर आवास आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

शिकायतकर्ता ज्योतिपाल के पत्र को अपर आवास आयुक्त ने संज्ञान में लेकर प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं। अपर आवास आयुक्त विनय कुमार मिश्र ने अपने आदेश में कहा है कि शिकायत के बाद समिति की अध्यक्ष को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए लेकिन समिति के सचिव ने अपना पक्ष तय समय में रखने नहीं आए। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा क्या कार्य किया गया है, इसका विवरण प्रस्तुत नहीं किया और न ही आडिट का विवरण पेश किया है।

शिकायतकर्ता के पत्र में समिति अध्यक्ष शालिनी सिंह द्वारा आवासीय के बजाए दुकानें खोलने, पार्कों में ताला डालकर स्वयं के उपयोग करने, पति के नाम से प्लाट लेने का आरोप लगाए गए हैं। पत्र में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाते हुए इसकी विजिलेंस जांच कराने की मांग की गई है।

समिति अध्यक्ष के पति केपी सिंह ने पत्र के सभी आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि इस प्रकरण की कई बार जांच हो चुकी है। जिस शिकायतकर्ता के नाम से पत्र भेजा गया है। उसने भी पत्र भेजे जाने से इंकार किया है। उन्होंने माना कि अपर आवास आयुक्त के निर्देश पर जांच हो रही है। जांच अधिकारी सहकारी अधिकारी आवास कुलदीप का मुरादाबाद से फोन भी आ चुका है। अगले सप्ताह वे यहां आकर जांच की प्रक्रिया को पूरी करेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: अशरफ के दो और सहयोगी गिरफ्तार, सद्दाम के घर चलाया सर्चिंग अभियान

ताजा समाचार