आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की । राष्ट्रपति ने अल्बानीज और उनके साथ आये शिष्टमंडल का स्वागत किया तथा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि समग्र सामरिक साझेदारी से द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिली है।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में और अधिक तेजी आयेगी। राष्ट्रपति ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बढते रक्षा सहयोग और गहराते संस्थागत आदान प्रदान पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों को खनिज, नवीन और अक्षय ऊर्जा , साइबर कूटनीति तथा नवाचार के क्षेत्र में भी सहयोग जारी रखने को कहा। श्रीमती मुर्मू ने विश्वास व्यक्त किया कि आस्ट्रेलियाई सरकार वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के लिए सुरक्षित और सकारात्मक माहौल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जरूरी कदम उठायेगी।
ये भी पढ़ें : हिमाचल में शराब हुई महंगी, 17 रुपये सेस, अधिसूचना जारी