हल्द्वानी: छुट्टी के दिन भी खुले गौला के गेट, 1604 वाहन खनन को पहुंचे

हल्द्वानी: छुट्टी के दिन भी खुले गौला के गेट, 1604 वाहन खनन को पहुंचे

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकारी अवकाश के दिन मंगलवार को भी गौला नदी के खनन गेट खुले और विधिवत खनन हुआ। नदी में छह गेटों  पर 1604 वाहनों और बुग्गी गेट पर 97 बुग्गियों ने खनन सामग्री उठाई। बुधवार को होली के अवकाश के बाद गुरुवार को नदी के गेट खोले जाएंगे।

वन अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को छोटी होली के चलते सार्वजनिक अवकाश था। वाहन स्वामियों की हड़ताल, नदी में खनन लीज समाप्त होने के चलते निर्धारित समय से गौला नदी में खनन शुरू नहीं हो सका। इस वजह से वन विकास  निगम के अधिकारियों ने वन विभाग से छोटी होली पर नदी खोलने की मांग की थी। वन निगम की मांग पर मंगलवार को भी सार्वजनिक अवकाश के दिन गौला नदी के सभी गेट खोले गए और खनन हुआ। मंगलवार को इंदिरा नगर बुग्गी गेट में 97 बुग्गी, गोरापड़ाव गेट पर 661 वाहन, शीशमहल वाहन गेट पर 304, इन्द्रानगर  गेट पर 152, हल्दूचौड़ गेट पर 5, लालकुआं गेट पर 52, आंवला चौकी गेट पर 430 वाहनों से खनन हुआ। अब बुधवार को होली के चलते अवकाश रहेगा संभावना है कि गुरुवार को खनन शुरू होगा।

अभी इन गेटों पर बाकी है खनन शुरू होना 
गौला नदी के छह गेटों पर खनन शुरू हो चुका है लेकिन मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव, देवरामपुर और शांतिपुरी गेटों पर एक भी वाहन खनन के लिए नहीं पहुंचा है। खनन सत्र में अब सिर्फ ढाई माह का ही समय बाकी है ऐसे में नदी में खनन का लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है।


मंगलवार को होली की छुट्टी थी लेकिन वन निगम के डीएलएम ने गेटों को खोलने की मांग की थी। इसी के मद्देनजर गौला नदी के सभी गेट खोले गए। इनमें छह गेटों पर 1600 से अधिक वाहन खनन के लिए पहुंचे थे जबकि चार गेटों पर खनन शुरू होना बाकी है।
- चंदन सिंह अधिकारी, रेंजर गौला, तराई पूर्वी वन डिवीजन हल्द्वानी