CM योगी ने दी होली की शुभकामनाएं, Tweet कर लिखा- माहौल खराब करने वालों पर अपनाई जाएगी जीरो टॉलरेंस नीति
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को होली की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने सभी लोगों से सुरक्षित और बेहतर तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की। इसके आलावा उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पर्व-त्योहार में धार्मिक परम्परा व आस्था को सम्मान दिया जाए, किंतु किसी प्रकार की अराजकता स्वीकार न की जाए। सीएम ने साफतौर पर कहा है कि माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार पूरी कठोरता के साथ कार्रवाई की जाए।
पर्व-त्योहार में धार्मिक परम्परा व आस्था को सम्मान दिया जाए, किंतु किसी प्रकार की अराजकता स्वीकार न की जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 7, 2023
माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार पूरी कठोरता के साथ कार्रवाई की जाए: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/2gCJ4PG8C3
ये भी पढ़ें -जन औषधि दिवस पर बोलीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल- जेनेरिक दवाइयां जनता के बेहतर और सस्ते इलाज के लिए लाभकारी