पीलीभीत: निकाय चुनाव अप्रैल में होने के आसार, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

पीलीभीत, अमृत विचार। नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने दोबारा से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। नए सिरे से मतदाता सूची बनाई जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। 1 अप्रैल को मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इसके साथ 11 मार्च से 17 मार्च की अवधि में आयोग की ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए युवा मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सार्वजनिक सूचना में बताया है कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण और दावे व आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 11 मार्च से 17 मार्च तक समय दिया गया है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 18 मार्च से 22 मार्च तक किया जा सकता है। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी, उन्हें पूरक सूची-1 में समाहित करने के लिए 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक का समय दिया है। अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए 1 अप्रैल को प्रकाशन होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगर निकाय) को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्राधिकार के तहत नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम को सरकारी कार्यालयों के सूचना पट पर भी चस्पा कराएं। मतदाता अपना नाम 11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक आयोग की वेबसाइट sec.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में समय सीमा बढ़ायी नहीं जाएगी। निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी संंबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायी जाएगी।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: ओवरब्रिज में हुआ होल तो दौड़ पड़े अफसर, हादसे को देखते हुए लगाया गया बैरियर