Landslide in Indonesia : इंडोनेशिया में भूस्खलन से 10 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत रियाउ द्वीप में सोमवार को हुए भूस्खलन की चपेट में आकर कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गये। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया कि भारी बारिश और अस्थिर मिट्टी की स्थिति को प्रांत के नाटुना रीजेंसी में प्राकृतिक आपदा की वजह बताई गई है।
In the Serasan region of Riau Islands, #Indonesia, officials report that a minimum of ten people have been confirmed dead, while others remain missing, as a result of a #landslide. pic.twitter.com/gZllTbKHJ9
— Newsistaan (@newsistaan) March 6, 2023
प्रांतीय आपदा प्रबंधन और बचाव एजेंसी की आपातकालीन इकाई के प्रमुख जुनैना ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। पीड़ितों के लिए खोज और बचाव अभियान अभी भी जारी है, हालांकि खराब मौसम की स्थिति के कारण प्रभावित जगह तक पहुंचने और बचाव अभियान चलाने में मुश्किल आ रही है।
राष्ट्रीय खोज और बचाव कार्यालय के प्रवक्ता युसूफ लतीफ ने बताया कि आपदा के जवाब में, नतुना रीजेंसी में खोज और बचाव कार्यालय ने घटनास्थल पर एक संयुक्त बचाव दल तैनात किया था। टीम में सैनिक, पुलिस अधिकारी, दमकलकर्मी और स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के कर्मी शामिल हैं। लतीफ ने कहा, टीम अब जहाज से घटनास्थल की ओर जा रही है, लेकिन प्रतिकूल मौसम की स्थिति और ऊंची ऊंची लहरें उनके मौके तक पहुंचने में बाधा बन रही हैं।
ये भी पढ़ें : ईरान के विद्यालयों में बच्चियों को दिया जा रहा जहर, शीर्ष नेता ने की सार्वजनिक टिप्पणी