हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों में झड़प

हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों में झड़प

शिमला/चंडीगढ़।  हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में एक मेले के दौरान तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच एक झड़प में कुछ मकान तथा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना रविवार रात की है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पयर्टकों के कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

घटना का 21 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें कथित तौर पर पंजाब के तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के पास स्थानीय निवासियों के घरों पर पथराव करते हुए देखा जा सकता है। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि एक मेले में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के बीच झड़प हो गई।

घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। झड़प की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। उन्होंने कहा कि मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है और गुरुद्वारा परिसर में कोई नुकसान नहीं हुआ है। हिमाचल पुलिस ने सोमवार को ट्वीट किया,  हिमाचल प्रदेश में सभी पर्यटकों तथा तीर्थयात्रियों का स्वागत है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस सभी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को आश्वासन देती है कि उन्हें यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। ट्वीट में पुलिस ने कहा,  हिमाचल प्रदेश के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) संजय कुंडू ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से बात की है।  ट्वीट में लोगों से झूठी खबरों व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया गया है।

पंजाब के डीजीपी ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाह न फैलाने को कहा है। उन्होंने ट्वीट किया,  मणिकर्ण साहिब में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और मैं लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। मैंने डीजीपी से बात की है। हिमाचल और पंजाब पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और फर्जी खबरें न फैलाएं।

ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy Case : मनीष सिसोदिया की तिहाड़ जेल में मनेगी होली, कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा

ताजा समाचार

बरेली में समाधान दिवस पर अफसरों की लापरवाही, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी अनुपस्थित
UP कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्ष घोषित, सीवेंद्र प्रताप सिंह बने बहराइच के नए जिलाध्यक्ष, देखे लिस्ट
Hardoi News: हरदोई में युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली हाईकोर्ट के जज के घर आग से खुला बड़ा राज, कमरे में मिला बेहिसाब कैश, CJI ने किया तबादला
‘भारत रत्न’ उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की संगीत साधना वंदनीय: सीएम योगी
रायबरेली: वर्दी के रौब में कोतवाल भूल बैठे खाकी का अनुशासन, पूर्व सैनिक का गला दबाने का वीडियो वायरल, विभाग में मची खलबली