बरेली : सृजन वेलफेयर सोसाइटी ने अनाथ बच्चों संग बांटी होली की खुशियां
बरेली, अमृत विचार। सृजन वेलफेयर सोसाइटी ने आर्य समाज अनाथालय कोतवाली स्थित अनाथालय मे अनाथ बच्चों के साथ होली मनाई। सोसाइटी ने बच्चों में गुलाल,पिचकारियां, होली के मुखौटे आदि सामान के साथ साथ खाने पीने का सामान भी वितरित किया। ये जानकारी सोसायटी अध्यक्ष डॉ. दीक्षा सक्सेना ने दी।
ये भी पढ़ें - बरेली : बंद पड़े मकान में लगी आग, 2 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई गई
साथ ही उन्होंने कहा कि अपने परिवार और बच्चों के साथ तो सभी होली का उत्सव मनाते हैं, लेकिन मुख्य धारा से कटे ये बच्चे जिनका कोई नहीं है। ऐसे समय पर अपनों की कमी बहुत महसूस करते हैं, इसीलिए पिछली बार जब सोसायटी गई थी। सभी बच्चों ने कोई उत्सव मनाने के लिए उनसे कहा। इसी को ध्यान में रखकर आज सोसायटी यहां होली उत्सव मनाने आई है।
मीडिया प्रभारी रविंद्र शर्मा ने कहा कि जब हमारी टीम यहां पहुंची तो इनकी खुशी देखने वाली थी। यदि हमारा छोटा सा प्रयास इनके मासूम चेहरों पर मुस्कान ला सकें तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। संरक्षक राजीव सक्सेना ने कहा सोसायटी समय समय पर समाज सेवा के काम प्रमुखता से करती रहती है और ये सिलसिला आगे भी अनवरत जारी रहेगी।
दिलीप पाठक ने कहा कि नर सेवा सबसे बड़ी नारायण सेवा है और हमारी टीम इसी को ध्यान में रखते हुए काम करती आ रही है। अमित गौड़़ ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी टीम पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर दीक्षा सक्सेना, रविंद्र शर्मा, दीपक शर्मा ,अमित गौड़, हरीश गंगवार, यशवंत सिंह आदि लोग मौजूद रहें। साथ ही सोसायटी सदस्यों ने इन बच्चों के साथ होली भी खेली जिससे इन बच्चों के चेहरे पर आई हंसी सोसायटी के लिए बहुत अमूल्य उपहार थी।
ये भी पढ़ें - बरेली : प्रेमिका को लेकर हुए विवाद में मारी गोली, आरोपी फरार