महाराष्ट्र: 12वीं परीक्षा का पेपर लीक होने पर विधानसभा में चर्चा, विपक्ष ने सरकार को घेरा
5.jpg)
मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 12वीं की परीक्षा में गणित का प्रश्नपत्र लीक होने की कथित घटना का मुद्दा शुक्रवार को विधानसभा में उठा। विपक्ष ने उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जिनका हाथ इस घटना के पीछे है। नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने जिले के सिंधखेडराजा में कथित कदाचार का मुद्दा उठाया और सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा।
कांग्रेस विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने आश्चर्य जताया कि प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले कैसे बाहर आ सकता है। गायकवाड़ ने कहा कि यदि यह फैसला किया गया था कि प्रश्नपत्रों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले नहीं वितरित किया जाएगा, तो फिर प्रश्नपत्र आधा घंटा पहले कैसे लीक हो गया?
ये भी पढ़ें- मुंबई में 2022 में साइबर अपराध के मामलों में 70 प्रतिशत वृद्धि: देवेंद्र फडणवीस