बरेली : फीस जमा न होने पर छात्रा को परीक्षा देने से रोका, डिप्रेशन में लगाई फांसी

बरेली, अमृत विचार। स्कूल में छात्रा की फीस जमा न होने पर उसको स्कूल वालों ने परीक्षा नहीं देने दी। जिससे आहत होकर छात्रा ने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब परिजनों को इसका पता चला तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है मामला ?
बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के अभय राजपुर गांव के रहने वाले अशोक ने बताया कि पिछले कई सालों से थाना बारादरी क्षेत्र के दुर्गा नगर में वे किराए के मकान में रह रहे हैं और मजदूरी कर गुजर बसर करते हैं।
उनकी 14 वर्षीय बेटी साक्षी संजय नगर में एक स्कूल में कक्षा 9 की छात्र है। आर्थिक तंगी के चलते तीन महीने से वह फीस जमा नहीं कर पाए थे। फीस जमा न होने पर स्कूल वालों ने उसे पेपर देने से मना कर दिया। जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ गई और सुबह उसने साड़ी से फांसी लगा ली।
इसकी जानकारी पिता अशोक ने 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें : बरेली : हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे स्कूटी सवारों को बस ने मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, दूसरा घायल