लखनऊ: योगी सरकार ने IAS विद्या भूषण के VRS को दी मंजूरी, कई जिलों के रह चुके हैं डीएम

लखनऊ: योगी सरकार ने IAS विद्या भूषण के VRS को दी मंजूरी, कई जिलों के रह चुके हैं डीएम

अमृत विचार, लखनऊ। आईएएस अधिकारी विद्या भूषण का वीआरएस यूपी सरकार ने स्वीकार कर लिया है। 2008 बैच के आईएएस विद्या भूषण अमेठी, प्रतापगढ़, इटावा के डीएम भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह जीडीए में OSD भी रहे हैं। वहीं वर्तमान में वह वाराणसी के पीवीवीएनएल के एमडी पद पर तैनात है। 27 अप्रैल 2021 को उन्हें पीवीवीएनएल वाराणसी का एमडी बनाया गया था। बता दें कि विद्या भूषण की पत्नी अलंकृता सिंह भी एक आईपीएस अधिकारी है। हालांकि बिना अनुमति के विदेश जाने के आरोप में अलंकृता सिंह निलंबित हैं। आईएएस विद्या भूषण मूल रूप से बिहार के निवासी है।

 वाराणसी के पीवीवीएनएल एमडी पद पर रहते हुए आईएएस विद्या भूषण ने विभाग को मेडिकल ग्राउंड पर अपना इस्तीफा भेजा था। वहीं आईएएस अधिकारी के इस्तीफे से पहले सरकार ने आईएएस जुथिका पाटणकर और आईएएस रेणुका कुमार के वीआरएस आवेदन को मंजूरी दी थी।

ये भी पढ़ें:-  आस्था का सम्मान लेकिन अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त, त्योहारों को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, दिए ये निर्देश