अयोध्या: ब्रांडेड कंपनियों के सीमेंट की रीपैकेजिंग व बिक्री में पार्टनर की तलाश, एक हो चुका है गिरफ्तार

अयोध्या, अमृत विचार। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गाँव सनेथू स्थित गोदाम में ब्रांडेड कंपनियों की सीमेंट पैकेजिंग व बिक्री के मामले में पुलिस को अभी इस गोरखधन्धे के पार्टनर की तलाश है। साथ ही रिपैकेजिंग कर बनाई गई नकली सीमेंट को किसे बेचा गया और कहाँ खपाया गया ? इसकी पड़ताल करनी है। फिलहाल चार दिन बाद भी स्थानीय पुलिस अभी इस गोरखधन्धे के पार्टनर का सुराग हासिल नहीं कर पाई है।
26 फरवरी की देर शाम यश कंसलटिंग प्राइवेट सनसिटी सक्सेस टावर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड गुरुग्राम हरियाणा के आईआईआरआई नीरज मिश्रा ने पूराकलंदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि क्षेत्र में सीमेंट निर्माण व पैकेजिग का कारखाना चलाया जा रहा है और विभिन्न ब्रांड की नकली खेप तैयार कर बाजार में सप्लाई की जा रही है।
शिकायत दर्ज कर एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सनेथू गांव स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर सनेथू गांव निवासी राम अनुग्रह सिंह उर्फ रिंकू सिंह को गिरफ्तार कर लियाथा,लेकिन उसका पार्टनर मौके से फरार हो गया था। प्रकरण में पुलिस ने भादवि की धारा 467 468 471 420 व 63/ 65 कॉपीराइट एक्ट तथा 102/ 103 ट्रेडमार्क एक्ट के तहत राम अनुग्रह सिंह व शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया था।
मौके से गिरफ्तार सनेथू गाँव निवासी राम अनुग्रह सिंह का चालान किया था। सूत्रों के मुताबिक मिल्कीपुर क्षेत्र निवासी शैलेन्द्र सिंह के साथ राम अनुग्रह अपने गाँव स्थित गोदाम में अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी सीमेंट, एमपी बिरला सीमेंट के परफेक्ट ब्रांड की छपाई गई नकली बोरियों में नकली सीमेंट भरकर बेचने का काम करते थे। सीमेंट की यह नकली खेप सीमेंट की ईंट आदि बनाने वालों तथा निर्माण कार्यों में खपाई जा रही थी।
सीओ अयोध्या शैलेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि नकली सीमेंट के पैकेजिंग और बिक्री में फरार शैलेन्द्र सिंह की तलाश कराई जा रही है। पुलिस टीम इस बात की भी तफ्तीश कर रही थी कि नकली सीमेंट की खेप का खरीददार कौन था और कहां-कहां इसे खपाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मामले की तहकीकात में को कुछ अहम् जानकारियां मिली है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: होली खेले रघुवीरा.. पर झूमे संत व मुस्लिम समुदाय के लोग