मथुरा: हिंदू महासभा ने मांगी शाही ईदगाह में होली खेलने की अनुमित, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मथुरा: हिंदू महासभा ने मांगी शाही ईदगाह में होली खेलने की अनुमित, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मथुरा, अमृत विचार। शाही ईदगाह और श्री जन्मभूमि के विवाद में नया मोड़ आया है। हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप शाही ईदगाह में होली खेलने की अनुमित मांगी है।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि भगवान श्री कृष्णजन्म भूमि मंदिर को तोड़कर औरंगजेब ने शाही ईदगाह के रूप में स्ट्रक्चर बनाया था। कान्हा का असली गर्भ ग्रह ईदगाह परिसर के नीचे है, इसलिए कान्हा के जन्म स्थान (असली गर्भ ग्रह) में होली खेलने का उनके भक्तों को पूरा अधिकार है। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

उन्होंने कहा कि अब योगी सरकार है और गुलाल लगाने की अनुमति मिलनी चाहिए। जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में परमिशन नहीं मिलेगी तो कब मिलेगी। युवा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि अब हिंदू जाग गया है होली मूल गर्भ ग्रह में ही होगी। जिला प्रभारी राजवीर दीक्षित ने कहा कि तीन मार्च से आठ मार्च तक कभी भी होली खेलने की अनुमित प्रशासन दे सकता है।

इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीषा ठाकुर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुनील महोली, सोनू कौशिक, प्रदीप, घनश्याम शर्मा, प्रकाश शर्मा, देवेंद्र पचौरी, राजेश पाठक, विजेंद्र सिंह, विक्रम मुद्गल, अरविंद प्रधान आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- मथुरा में तीन मार्च को आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, 131 विद्यार्थियों को देंगी डिग्री