Bareilly: झोपड़ी में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के करतोली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में झोपड़ी में सो रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान धनपाल (उम्र 50 वर्ष), पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम करतोली के रूप में हुई है।
घटना बीती रविवार रात की है जब धनपाल गांव के पास स्थित अपने खेत में बने झाले पर बनी झोपड़ी में सो रहा था। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने धनपाल का शव खून से लथपथ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक, धनपाल मूल रूप से गांव बिलसंडा का निवासी है, लेकिन वर्तमान में वह अपनी ससुराल करतोली गांव में रह रहा था। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य बिलसंडा गए हुए थे। धनपाल की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है, और हत्यारों की तलाश की जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें...
यह भी पढ़ें- Bareilly: मंदिर की छत पर चढ़कर युवक ने काटा हंगामा, उतारने आई पुलिस से भिड़ा...जानें फिर क्या हुआ?