मथुरा में तीन मार्च को आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, 131 विद्यार्थियों को देंगी डिग्री

मथुरा में तीन मार्च को आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, 131 विद्यार्थियों को देंगी डिग्री

मथुरा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विवि एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा में तीन मार्च को 12वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल शिरकत कर अध्यक्षता करेंगीं। पशुपालन आयुक्त, पशुधन एवं डेयरी विभाग नई दिल्ली के डॉ. अभिजीत मित्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह को लेकर विवि ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। वहीं प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में जुटा है। 

विवि के कुलसचिव डॉ. एके मदान ने बताया कि दीक्षांत समारोह का मिनट टू मिनट प्रोग्राम तैयार हो चुका है। संपूर्ण तैयारियां कुलपति प्रो डॉ. एके श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में की जा रही है। विवि के कुलसचिव डॉ. एके मदान ने बताया कि बीवीएससी एंड एएच में कुल 78 बच्चे हैं, इसमें 53 लड़के 25 लडकियां हैं।

बीएससी बायोटेक्नोलोजी/ इंड्रस्ट्रीयल माइक्राबायोलोजी में कुल 30 बच्चे  है। इसमें 14 लड़के एवं 16 लड़कियां हैं। एमवीएससी में कुल 20 अभ्यर्थी हैं जिसमें 06 लड़के एवं 14 लड़कियां हैं तथा पीएचडी में एक पुरुष एवं दो महिलाओं को डिग्री प्रदान की जायेगीं। दीक्षांत समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

इधर राज्यपाल के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरु कर दी हैं। बुधवार को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अधीनस्थों के साथ बैठक की। साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही विवि के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण किया। 

यह भी पढ़ें- मथुरा: ग्वालिनों की पग भरी लाठियां खाकर मुग्ध हुए ग्वाले

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी