शहीद राघवेंद्र को दी गई सलामी, मां ने कहा- हमारा सहारा चला गया, मिलनी चाहिए मदद

शहीद राघवेंद्र को दी गई सलामी, मां ने कहा- हमारा सहारा चला गया, मिलनी चाहिए मदद

रायबरेली, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में घायल हुए सरकारी गनर राघवेंद्र सिंह का बुधवार को निधन हो गया था। राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में शहीद गनर का इलाज चल रहा था। आज शहीद के पार्थिव शरीर को रायबरेली में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने सलामी दी। शहीद राघवेंद्र के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। अपने घर की जिम्मेदारी उठाने वाला राघवेंद्र एकलौता शख्स था। 

शहीद की मां अरुणा सिंह ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि हमारे घर का सहारा चला गया, उसको अपराधियों ने बेवजह मार दिया। अरुणा सिंह ने कहा कि सरकार हमारी मदद करे, हमारे दो बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाए। जिससे परिवार पर आये इस संकट से हम उबर सकें। साथ ही शहीद की मां ने एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि जैसे मेरे बेटे को अपराधियों ने मार दिया,ऐसा ही सुलूक उनके साथ भी होना चाहिए। आज शहीद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।         

ये भी पढ़ें- Kanpur Ghatampur Accident: पेड़ से टकराकर पिकअप के उड़े परखच्चे, तीन की मौत-पांच घायल

ताजा समाचार