वाराणसी: BHU में होली खेलने पर लगा Bain, छात्रों ने बताया तुगलकी फरमान 

वाराणसी: BHU में होली खेलने पर लगा Bain, छात्रों ने बताया तुगलकी फरमान 

वाराणसी, अमृत विचार। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में होली के त्योहार पर परिसर में रंग खेलने पर पाबन्दी लगा दी गयी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आशय का एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार परिसर में छात्रों के किसी भी तरह के रंग खेलने ,होली से जुड़े आयोजन करने पर रोक लगा दी गयी है। इसको लेकर विश्विद्यालय के छात्रों में रोष है। छात्रों ने इसे तुगलकी फरमान बताया है। वहीँ प्रशासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से ये निर्णय परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है। जिससे होली के हुड़दंग की आड़ में किसी तरह का बवाल न हो।    

ये भी पढ़ें-Kanpur Ghatampur Accident: पेड़ से टकराकर पिकअप के उड़े परखच्चे, तीन की मौत-पांच घायल