हल्द्वानी: निगम के पांच वार्डों में अभी भी नहीं पहुंच सकी स्ट्रीट लाइट
वार्ड 56 से वार्ड 60 तक स्ट्रीट लाइट हुई नदारद

कई बार शिकायतों के बाद भी नहीं हल हुई समस्या
हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम के अंतर्गत 60 वार्डों में से 5 वार्डों में अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाई है। जिसके चलते वार्डों में रात के समय अंधेरा छाया रहता हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की लेकिन उसके बाद भी इन पांच वार्डों की समस्या का निस्तारण नहीं हो सका।
नगर निगम ने सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटों को लगाने के लिए एक कंपनी को ठेका दिया हुआ है। कंपनी की ओर से अभी तक 55 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूरा कर चूकी हैं। लेकिन दूसरी ओर वार्ड 56 से वार्ड 60 तक की स्ट्रीट लाइट नदारद है।
जिसके चलते आम मोहल्लें वासियों को रात के अंधेर में गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार रात के अंधेरे में आवार कुत्तों के हमले के शिकार भी लोग हो चुके है। लेकिन उसके बाद भी स्ट्रीट लाइटों की रोशनी अभी तक इन वार्डों में नहीं पहुंच सकी है, जिनमें मानपुर पश्चिम, तल्ली हल्द्वानी समेत कई वार्डों में अंधेरा छाया रहता है।
वार्ड 57 के पार्षद दिनेश सिंह ने बताया कि स्ट्रीट लाइट नहीं लगने के चलते आमजनों को दिक्कतें होती है। कई बार इस समस्या को नगर निगम के जिम्मेदारों से अवगत कराया लेकिन उसके बाद अभी तक इस समस्या का हल नहीं निकल पाया।