हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पहुंचे हल्द्वानी, भाजयुमो ने फूल-मालाओं के साथ किया स्वागत
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पर कदम रख चुके हैं। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री युवाओं का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए नकल विरोधी कानून के बारे में बता रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने ऐसा बजट पेश करने की बात की है जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सफल होगा, किसानों के चहुमुखी विकास के लिए कारगर साबित होगा और नकल करने वालों के लिए इस प्रदेश में कोई जगह खाली नहीं छोड़ने की बात की है।
नकल विरोधी कानून को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल करने वाले और कराने वाले पर यह कानून नकेल कसेगा। उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति से निगरानी रखने का अनुरोध किया और दोषियों को कठोरतम सजा देने की दरख्वास्त करी है।
मुख्यमंत्री का कहना है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए नकल विरोधी कानून को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कानून सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए है स्कूल के छात्रों पर यह कानून लागू नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए विपक्ष से सवाल किया कि पहले सीबीआई पर आरोप लगाए जा रहे थे अब यकीन क्यों हो रहा है। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग पर हामी भरते हुए कहा की पहले परीक्षाएं सम्पन्न कराएंगे फिर सीबीआई जांच होगी। उन्होंने बताया कि 40 से कम और 70 से ज्यादा अंक नहीं दिए जाएंगे और ऐसी स्थिति अगर बनती है तो जवाबदेही होगी। उन्होंने विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि वह कोई गलतफहमी ना पाले प्रदेश का युवा उनके साथ है।