उमेश पाल हत्याकांड: एक और आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, लगातार हो रही छापेमारी
मुख्तार अंसारी के करीबियों की तलाश में दबिश,
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में आज पुलिस ने राहिल हसन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने राहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसमें कई जानकारियां सामने आई हैं। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक और शूटर की पहचान की है। इसका नाम मोहम्मद गुलाम है और पुलिस ने इसके घर पर दबिश दी है। मौके पर इसके घर में कोई नहीं मिला है ,जिसके बाद घर को सील कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली एक और बड़ी जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हत्याकांड में 13 लोगों के शामिल होने की बात कही है। जिसमें 6 लोगों ने उमेश पाल पर गोली और बम बरसाए थे जबकि 7 अपराधियों ने उमेश पाल के घर की रेकी की थी।
मुख्तार के करीबियों की तलाश में हो रही दबिश
सूत्रों के अनुसार यूपी के गाजीपुर में पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के करीबियों की तलाश में दबिश दी है। पुलिस ने जफ़र, अंगद राय और अजय राय की तलाश में गाजीपुर के कई स्थानों पर दबिश दी है। इसके अलावा मुख्तार के ख़ास एक अन्य शूटर घनश्याम की तलाश भी पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड: आरोपी सदाकत के साथ फोटो पर बोले अखिलेश- किसी के साथ भी हो सकती है तस्वीर