उमेश पाल हत्याकांड: आरोपी सदाकत के साथ फोटो पर बोले अखिलेश- किसी के साथ भी हो सकती है तस्वीर
लखनऊ, अमृत विचार। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अब तक एक आरोपी अरबाज पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया है। जबकि एक आरोपी सदाकत खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदाकत की गिरफ्तारी के बाद उसकी एक तस्वीर पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है। कल खाना खाते समय हमारी तस्वीर मुख्यमंत्री जी के साथ थी। आज सोशल मीडिया का ज़माना है। कोई भी आता है और फोटो खिंचाता है। अखिलेश ने कहा उस फोटो में लाने वाला भी साथ में है।
इस तस्वीर के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सपा और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि सपा आतंकियों को पोषित करने का काम करती है। इनकी सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद थे, जबकि हमारी सरकार ने प्रदेश में माफिया और गुंडाराज को खत्म किया है।
ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड: अखिलेश यादव के साथ तस्वीर में नजर आया सदाकत, भाजपा ने साधा निशाना