मुरादाबाद : शहर में स्वच्छता को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दी जानकारी
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन कूड़ा उठान, उसके निस्तारण पर जोर
मुरादाबाद,अमृत विचार। पीलीकोठी स्थित नगर निगम के कार्यालय में सोमवार से स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए सामुदायिक नेतृत्व में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण शुरू हुआ। पहले दिन निगम के जोनल सफाई अधिकारी महेश चंद्र वर्मा समेत अन्य ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तरीके बताए।
उन्होंने कहा कि घरों से कूड़ा उठाने से लेकर उसे निस्तारण संयंत्र तक पहुंचाने में नियमित मॉनीटरिंग की जरूरत है। कूड़ा निस्तारण संयंत्र की पूरी क्षमता का उपयोग कर उसकी रिसाइक्लिंग करने में सभी को काम करना होगा।
अधिशासी अभियंता पर्यावरण राजीव कुमार राठी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तरीकों की जानकारी सफाई निरीक्षक, सफाई नायक आदि को देकर जन जागरूकता बढ़ाने पर जोर देना है। कार्यक्रम प्रबंधक आईटीसी के शुभेंदु दास ने दोनों सत्रों में प्रशिक्षण की रुपरेखा और सार्थकता की जानकारी दी। कहा कि निगम या एजेंसी के कूड़ा वाहन के पहुंचने पर ही उसमें कूड़ा डालना सुनिश्चित करें। सूखा गीला कूड़ा अलग करने के लिए जागरूकता को मोहल्ला समितियों का गठन किया जाएगा।
समिति के लोग वहां के नागरिकों को प्रेरित कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं। पहले सत्र दिन में 2-4 बजे तक वार्ड 1-35 और दूसरे सत्र में वार्ड 36 से 70 के सफाई निरीक्षक, सफाई नायक आदि को प्रशिक्षित किया गया। इसमें डोर टू डोर कूड़ा उठान एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन के प्रशिक्षण के बाद यह टीमें वार्डों में इसके उद्देश्य को लागू कराने के लिए काम कर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाएंगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: आजम व अब्दुल्ला की सजा पर स्टे को अपील पर फैसला कल