गरमपानी: हाईवे पर बेखौफ चल रही रसोई गैस की कालाबाजारी
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी चरम पर पहुंच गई है।
तस्कर बेखौफ होकर काले कारोबार को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। धड़ल्ले से हो रहे कारोबार से बाजार क्षेत्र में बड़ा खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से सिलेंडर उतार मनमाने दामों में बेचे जा रहे हैं।
मुख्य बाजार क्षेत्र में तहसील के आसपास, देवी मंदिर से सटे क्षेत्र तथा लोहाली व आसपास धड़ल्ले से काला कारोबार पनपता जा रहा। तस्करी में लिप्त तस्कर खुलेआम पुलिस को खुलेआम चुनौती देने पर आमादा है।