मुरादाबाद: स्वर्ण जयंती रथ यात्रा का स्वागत करेंगे व्यापारी

मुरादाबाद: स्वर्ण जयंती रथ यात्रा का स्वागत करेंगे व्यापारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार को शहर के बर्तन बाजार में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि 24 अप्रैल को व्यापारियों द्वारा स्वर्ण जयंती के रूप में रथ यात्रा निकाली जाएगी।

 शहर में पहुंचने पर व्यापारी रथ यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके अलावा बैठक में यात्रा से संबंधित सभी अलग-अलग व्यापारियों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंपी गई। जिसमें युवा प्रदेश अध्यक्ष विपिन गुप्ता को यात्रा का सह संयोजक बनाया गया है। बैठक में मुख्य रूप से नवीन रस्तोगी, हरीश भसीन, संजय अग्रवाल प्रदीप रस्तोगी और सुमित अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- H5N1 Bird Flu Virus के हालात चिंताजनक, सभी देश सतर्क रहें : लड़की की मौत के बाद बोला WHO

ताजा समाचार