बाजपुर: दरवाजे पर शोर मचाने से रोकने पर की मारपीट
On

बाजपुर, अमृत विचार। क्षेत्र निवासी महिला ने केलाखेड़ा थाने में तहरीर देकर कहा है कि 23 फरवरी की देर रात मोहल्ले के कुछ युवक उसके घर के बाहर शोरगुल व गाली-गलौज कर रहे थे। जिन्हें उसने किसी तरह समझा-बुझाकर भेज दिया।
आरोप है कि देर रात करीब 9 बजे आरोपी युवक हाथों में लाठी-डंडे, सरिया आदि लेकर घर में घुस गए व गाली-गलौज करते हुए उसके व पुत्रवधु के साथ मारमीट करने के साथ ही वे अश्लील हरकतें करने लगे।
आरोपियों ने शोर सुनकर बीच-बचाव को पहुंचे पड़ोसियों के साथ भी मारपीट की। जिससे एक के पैर में फ्रेक्चर हो गया है। भीड़ बढ़ती देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद चारों युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।