Video : बिजनेसमैन नहीं ड्राइवर है आदिल खान दुर्रानी, Rakhi Sawant ने खोला पति का राज...फूट-फूटकर रोईं

राखी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह किसी अब्बास जी का ड्राइवर है, उन्हें किसी की गरीबी से दिक्कत नहीं है, उन्हें उसके झूठ से दिक्कत है

Video : बिजनेसमैन नहीं ड्राइवर है आदिल खान दुर्रानी, Rakhi Sawant ने खोला पति का राज...फूट-फूटकर रोईं

मुंबई।  टीवी इंडस्ट्री की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत ने इन दिनों सोशल मीडिया पर हलचल मचा रखी है। राखी ने पति आदिल पर पैसे लेने, मारपीट करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं राखी अब आदिल के घर मैसूर पहुंची। वहां पहुंचकर उनके सामने जो सच आया वह देखकर राखी की आंखें फटी रह गईं। राखी की मानें तो खुद को बिजनेसमैन बताने वाले उनके पति आदिल ड्राइवर हैं और वह झुग्गी में रहते हैं।  

https://www.instagram.com/reel/CpCX40wIBhJ/?utm_source=ig_web_copy_link

राखी के अनुसार उन्होंने आदिल खान के साथ साल 2022 में मैसूर में निकाह किया था। लेकिन अब उनके ससुराल वाले उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इसी बीच राखी सावंत के लेटेस्ट वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। नए वीडियो में राखी सावंत कह रही हैं कि उनके पति आदिल खान कोई बिजनेसमैन नहीं हैं बल्कि उन्हें पता चला है कि आदिल एक शख्स के ड्राइवर हैं और झुग्गी में रहते हैं।

https://www.instagram.com/reel/Co_t-8tAWge/?utm_source=ig_web_copy_link


'हे मेरे खुदा, कहां हो आप'
वीडियो में राखी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह किसी अब्बास जी का ड्राइवर है। राखी का यह भी कहना है कि उन्हें किसी की गरीबी से दिक्कत नहीं है, उन्हें उसके झूठ से दिक्कत है। वीडियो में राखी बोल रहीं हैं, 'आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। हे मेरे खुदा, कहां हो आप।' लेटेस्ट वीडियो में राखी अपनी दोस्त के साथ गाड़ी में मौजूद हैं और आदिल का नाम लेकर फूट फूटकर रोती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि राखी की शिकायतों के बाद आदिल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जिसके बाद उनपर कई केस दर्ज हुए और उन्हें मैसूर की पुलिस कस्टडी में रखा गया है। केस के चलते राखी भी मैसूर में हैं।

ये भी पढ़ें :  मुंबई हमले संबंधी जावेद अख्तर की टिप्पणी पर अली जफर बोले, असंवेदनशील टिप्पणियां पहुंचा सकती हैं गहरी चोट