ग्राम चौपाल: ज्यादातर आईं आवास, शौचालय व नाली निर्माण की शिकायतें
.jpg)
पूरा बाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। ग्राम्य विकास विभाग के निर्देश पर विकासखंड पूराबाजार के दो ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें आवास, शौचालय, पेंशन, खड़ंजा और नाली निर्माण की अधिकतर शिकायतें आईं।
ममग्राम पंचायत सूखापुर इटौरा में पंचायत भवन पर आयोजित चौपाल में खंड विकास अधिकारी मनीष मौर्या की उपस्थिति में आवास, शौचालय, राशन कार्ड, पेंशन, नाली व खड़ंजा निर्माण की मांग ज्यादा रही सचिव ज्योति ने बताया कि कुल 10 शिकायतें आई थीं जिसमें दो का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। वहीं ग्राम पंचायत रामदत्तपुर अटरावां पंचायत भवन पर एडीओ अवैध नाथ मिश्रा, अनिल सिंह, सचिव शिवकुमार के समक्ष आई शिकायतों में दो का मौके पर समाधान कराया गया।
ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: एक दूजे के हुए चालीस जोड़े, एक साथ लिए सात फेरे