लखनऊ : वकीलों के बाइक पर चढ़ी रोडवेज बस, घंटों किया हंगामा
कैसरबाग में एआरएम को बनाया बंधक,दो घंटे ठप रहा बसों का संचालन

अमृत विचार, लखनऊ। कैसरबाग में गुरुवार को सड़क पर खड़े वकीलों के बाइक पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर चढ़ गई। इसको लेकर आक्रोशित वकीलों ने बवाल शुरु करने के साथ हंगामा काटा । बस चालक की सूचना पर एआरएम को वकील अपने चेंबर में उठा ले गए। वहां दोनों बाइक के एवज में डेढ़ लाख रुपये मुआवजे की मांग करने लगे। वकीलों की मांग से नाराज रोडवेज बस चालक परिचालकों ने बस का संचालन ठप कर दिया। डेढ़ घंटे तक हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में समझौता के बाद मामला शांत हुआ। तब जाकर बस संचालन शुरू हो सका। इस बीच यात्री डिपो से बस कैसरबाग बस अड्डे के इंतजार में इधर-उधर भटकते रहे।
कैसरबाग डिपो की बस के ब्रेक का प्रेशन खुल गया था। इस वजह से बस का ब्रेक फेल होने से वकीलों की दो दोपहिया गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बस नंबर यूपी 33 टी 4323 कार्यशाला से बाहर बस स्टेशन के लिए रवाना हो रही थी। डिपो के गेट पर वकीलों की गाड़ियां खड़ी थीं। अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते बस सामने खड़ी बाइक पर चढ़ गई। इससे दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। जैसे ही बस बाइक पर चढ़ी वैसे ही वकीलों ने उपद्रव शुरू कर दिया। ड्राइवर को घेर लिया और डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार वर्मा को उठा ले गए। काफी देर तक बंधक रखने के बाद बस ड्राइवर-कंडक्टरों ने बस का चक्का जाम कर दिया। जब जाकर एआरएम बाहर आए। इस बीच क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पहुंचकर छतिग्रस्त बाइक की मरम्मत का खर्च देने की बात पर समझौता कराकर मामले को शांत कराया। इस दौरान डेढ़ से दो घंटे के बाद बसों का संचालन शुरू हो सका।
कैसरबाग कार्यशाला के बाद अवैध पार्किंग हटाने की मांग
कैसरबाग और अवध बस डिपो की कार्यशाला के सामने वर्षो से अवैध पार्किंग हो रही है। इससे बसों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। आए दिन बस से पार्किंग में खड़े वाहन टकरा जाते है। इससे कहासुनी और मारपीट की नौबत आ जाती है। इस मामले में उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष आमिर जावेद, क्षेत्रीय मंत्री सुधींद्र वर्मा, शाखा मंत्री विनोद डीके ने प्रशासन से मांग की है कि दोनों कार्यशाला के गेट के सामने से अवैध पार्किंग हटाई जाए, जिससे भविष्य में होने वाली विवाद की स्थिति से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें : हरदोई : इंसानी रिश्ता और हुआ मजबूत, साथी के लिए साथियों ने मुट्ठी खोल कर जुटाई मदद